डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में बड़े भाई और छोटे भाई की 33 वर्षों की सरकार में भी संसाधन बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। बिहार सरकार विकास के लिए सिर्फ केंद्र पर आश्रित है। उन्होने बदलो बिहार कार्यक्रम के तहत गिरियक प्रखंड़ के चोरसुआ सूर्य स्थान के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि बिहार सरकार पैसे के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई के समक्ष कटोरा छानने का काम करती है।
सरकार को बताना चाहिये कि बिहार के बजट में क्या है, कितना पैसा केंद्र सरकार और कितना अपना पैसा है। उन्होने अशोक चौधरी के मुस्लिमों के प्रति दिये गये बयान पर कटाक्ष करते हुये कहा कि भारत में सदियों से बाहर से लोग आये, सब समाज के लोग अये। यह देश की ताकत है। विविधता में एकता है। विभिन्न धर्म, संप्रदाय को मानने वाले, अलग-अलग वेशभूषा है लेकिन सब एक है। भारत दुनिया के 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लेकिन इन मंत्रियों को कौन बताये, कुछ पता रहता नहीं है।
नालंदा से ऋषिकेश