Header ads

बिहार की सरकार विकास के लिए केंद्र पर है आश्रित, अपना कुछ नहीं – आरसीपी सिंह

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में बड़े भाई और छोटे भाई की 33 वर्षों की सरकार में भी संसाधन बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। बिहार सरकार विकास के लिए सिर्फ केंद्र पर आश्रित है। उन्होने बदलो बिहार कार्यक्रम के तहत गिरियक प्रखंड़ के चोरसुआ सूर्य स्थान के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि बिहार सरकार पैसे के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई के समक्ष कटोरा छानने का काम करती है।

सरकार को बताना चाहिये कि बिहार के बजट में क्या है, कितना पैसा केंद्र सरकार और कितना अपना पैसा है। उन्होने अशोक चौधरी के मुस्लिमों के प्रति दिये गये बयान पर कटाक्ष करते हुये कहा कि भारत में सदियों से बाहर से लोग आये, सब समाज के लोग अये। यह देश की ताकत है। विविधता में एकता है। विभिन्न धर्म, संप्रदाय को मानने वाले, अलग-अलग वेशभूषा है लेकिन सब एक है। भारत दुनिया के 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लेकिन इन मंत्रियों को कौन बताये, कुछ पता रहता नहीं है।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article