नालंदा में असमाजिक तत्वों ने दो घरों में लगाई आग, लाखों का समान जलकर खाक

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के छोटी मलावा गांव में महादलित टोला की।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के छोटी मलावा गांव में महादलित टोला में असामाजिक तत्व ने दो घरों में आग लगा दी। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपया का नुकसान की बात सामने आ रही है। आगलगी के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है।

- Sponsored Ads-

इस आगलगी की घटना में निलमधारी एवं सोनेलाल धारी का झोपड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। बताया जाता है कि होली के दिन किसी बात को लेकर गांव में ही किसी लोगों से पीड़ित परवार का विवाद हुआ था।

वहीं घटना के संबंध में सरमेरा प्रखंड अध्यक्ष विजय मुखिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे कई राउंड गोलियां भी चली थी। इसी विवाद में इस आगलगी की घटना में 3 मवेशी की भी मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर सरमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article