पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनील कुमार खंडेलवाल ने समस्तीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण,वातानुकूलित रनिंग रूम का किया उद्धघाटन

 

लोको पायलट और गार्ड को बेहतरीन खाना मुहैया करने का निर्देश भी दिया

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

समस्तीपुर:पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्री सुविधा, रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों का परिचालन सही समय पर इस पर नजर रहेगी.

उक्त बातें पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण करते हुए कहा इस दौरान उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों में समय रहते काम पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्यों की योजनाओं पर भी सही समय से पूरा करने का जोर है. इस दौरान महाप्रबंधक ने जंक्शन के नए वातानुकूलित रनिंग रूम का उद्घाटन फीता काट कर किया.

रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोको पायलट और गार्ड को बेहतरीन खाना मुहैया करने का निर्देश भी दिया इससे पहले महाप्रबंधक ने मंथन सभागार में निर्माण योजनाओं की समीक्षा की मौके पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अधिकारियों की टीम उपस्थित थी.निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -