पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनील कुमार खंडेलवाल ने समस्तीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण,वातानुकूलित रनिंग रूम का किया उद्धघाटन

DNB Bharat Desk

 

लोको पायलट और गार्ड को बेहतरीन खाना मुहैया करने का निर्देश भी दिया

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्री सुविधा, रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों का परिचालन सही समय पर इस पर नजर रहेगी.

- Sponsored Ads-

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनील कुमार खंडेलवाल ने समस्तीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण,वातानुकूलित रनिंग रूम का किया उद्धघाटन 2उक्त बातें पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण करते हुए कहा इस दौरान उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों में समय रहते काम पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्यों की योजनाओं पर भी सही समय से पूरा करने का जोर है. इस दौरान महाप्रबंधक ने जंक्शन के नए वातानुकूलित रनिंग रूम का उद्घाटन फीता काट कर किया.

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनील कुमार खंडेलवाल ने समस्तीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण,वातानुकूलित रनिंग रूम का किया उद्धघाटन 3रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोको पायलट और गार्ड को बेहतरीन खाना मुहैया करने का निर्देश भी दिया इससे पहले महाप्रबंधक ने मंथन सभागार में निर्माण योजनाओं की समीक्षा की मौके पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अधिकारियों की टीम उपस्थित थी.निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article