Header ads

अनुमंडल पदाधिकारी ने आरटीपीएस का किया निरीक्षण, गड़बड़ी पाए जाने पर कर्मियों को दी चेतावनी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

तेघरा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने तेघरा प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया। वर्तमान में खाद आपूर्ति विभाग के द्वारा जो राशन कार्ड निर्गत किया जाता है उसमें कुछ लाभुकों के राशन कार्ड आवेदन एवं निर्गत में धांधली की आशंका के बाद यह कार्रवाई हुई।

अनुमंडल पदाधिकारी राशन कार्ड के स्वीकृति का आवेदन देख रहे थे तो उन्होंने तेघड़ा एवं भगवानपुर प्रखंड के कुछ आवेदन कार्डो में गड़बड़ी पाई, जिसके बाद से उन्होंने स्वयं आरटीपीएस काउंटर पर जाकर इसकी जांच की एवं संबंधित व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की। वही उन्होंने कहा कि यदि आप लोग सही नहीं बताएंगे तो हम जिला स्तर के अधिकारियों से इसकी जांच कराएंगे एवं जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article