डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन
बैठक के दौरान जिलाधिकारी बेगूसराय ने लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) के अंतर्गत प्राप्त विभिन्न आवेदनों एवं निष्पादित व लंबित मामलों की समीक्षा की एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी बेगूसराय ने लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) के अंतर्गत प्राप्त विभिन्न आवेदनों एवं निष्पादित व लंबित मामलों की समीक्षा की एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत प्राप्त निष्पादित एवं लंबित मामलों, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सात निश्चय अंतर्गत विभिन्न योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण एवं अल्पसंख्यक से संबंधित योजनाओं, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आदि से संबधित मामलों की समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति हेतु लंबित 406 आवेदनों को भी अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट) के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा की समीक्षा गई तथा विभिन्न प्रखंडों में डस्टबीन, कम्यूनमिटी बीन, पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के क्रय तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित लंबित मामलों में प्रगति लाने हेतु सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास से संबंधित मामलों की समीक्षा हेतु अलग से समीक्षा बैठक करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के गैर-प्रमाणीकृत पेंशनधारियों के भैतिक/जीवन प्रमाणीकरण से संबंधित 8,500 से अधिक लंबित मामलों के निष्पादन में भी प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार तथा सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ध्यातव्य हो कि जिला अंतर्गत सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार हेतु चिन्हित कुल 994 योजनाओं में से अब तक कुल 682 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें से कुल 561 योजनाओं को पूर्ण किया गया है। इसी प्रकार, सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण हेतु चिन्हित कुल 994 योजनाओं में से अब तक कुल 536 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें से कुल 419 योजनाओं को पूर्ण किया गया है।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल द्वारा पंचवारी (साहबेपुरकमाल), गढ़पुरा, चांदपुरा (बेगूसराय) तथा नगर निगम क्षेत्र में में पीएसएस निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसी प्रकार खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि पर जिला खनन पदाधिकारी को सभी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित रायल्टी संग्रहण करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के समाधान यात्रा के क्रम में जिले में प्राप्त परिवादों, आवेदनों के संबंध में आवश्यक कार्य करते हुए मामलों का अविलंब निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।