अधिवक्ता की हत्या के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य ठप रखते हुए किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या के खिलाफ में समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा। सभी अधिवक्ताओं ने हत्यारे को फांसी देने उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर हत्या की जांच सीबीआई से कराने व दोषियों को अविलंब सजा देने और अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।

- Sponsored Ads-

अधिवक्ता की हत्या के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य ठप रखते हुए किया प्रदर्शन 2 वही अधिवक्ताओं के आंदोलन के कारण शुक्रवार को न्यायिक कार्य प्ररभावित रहा।मौके पर विमल किशोर, सचिव किरण सिंह,संजय कुमार तिवारी,राकेश कुमार,सुनील शर्मा,कृष्ण कुमार विजय,कुमकुम ठाकुर,सौरव बनर्जी, सुधीर श्रीवास्तव, शिबोतोष आचार्य,कुमार रविशंकर, संजय शर्मा,अजय कुमार,रविशंकर चौधरी, सुधीर कुमार ददू, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, मनोज सिंह, विजय ठाकुर, गिरजानंद शर्मा, रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार तिवारी, नीरज कुमार आदि कई लोग शामिल थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article