बछवाड़ा विधायक ने चार दिवसीय शिवरात्रि मेला का किया उद्घाटन

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चन्दौर पंचायत के शिव गंज गांव स्थित बाबा बनखंडी धाम में आयोजित है चार दिवसीय शिवरात्री मेला

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चन्दौर पंचायत के शिव गंज गांव स्थित बाबा बनखंडी धाम में शनिवार महाशिवरात्रि को चार दिवसीय शिवरात्रि मेला का उद्धघाटन बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, जिला परिषद सदस्य दिनेश चौरसिया, मुखिया अनिल कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य आनंदकांत चौरसिया ने सयुक्त रूप से फीता काट कर व नारियल फोरकर किया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा विधायक ने चार दिवसीय शिवरात्रि मेला का किया उद्घाटन 2

वहीं विधायक सुरेन्द्र मेहता ने बाबा बनखंडी धाम का धार्मिक व पर्सयटक स्थल के रूप में समुचित विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बताते चलें कि शिव गंज गांव स्थित बाबा बनखंडी धाम में पूजा अर्चना के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से लोग इस पवित्र धाम पर आते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पवित्र धाम मनोकामना धाम के नाम से भी प्रसिद्ध है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article