तेघरा में पुराने चिकित्सक डॉ मो कुर्बान के निधन पर शोकसभा आयोजित

DNB Bharat Desk

डॉ कुर्बान एक अच्छे चिकित्सक होने के साथ साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले एक व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्ति थे।

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा के पुराने चिकित्सक दनियालपुर काजी टोला निवासी डॉ0 मो0 कुर्बान का करीब 86 वर्ष की उम्र में सोमवार को हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। मो0 कुर्बान के निधन पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मंगलवार को जन स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र तेघड़ा के तत्वावधान में चिकित्सकों ने एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत डॉ0 मो0 कुर्बान के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की एवं दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।तेघरा में पुराने चिकित्सक डॉ मो कुर्बान के निधन पर शोकसभा आयोजित 2

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 अजीत कुमार ने कहा कि डॉ0 कुर्बान एक अच्छे चिकित्सक होने के साथ साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले एक व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्ति थे। होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ0 उग्रनारायण पंडित ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ0 मो0 कुर्बान ने एक अमिट छाप छोड़ी है। उनका जीवन प्रेरणा दायक है। डॉ0 आर0एन0 साह ने कहा कि डॉ0 कुर्बान के निधन से चिकित्सा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असम्भव है।तेघरा में पुराने चिकित्सक डॉ मो कुर्बान के निधन पर शोकसभा आयोजित 3

- Sponsored Ads-

समाजसेवी रामसुमिरन महाराज, डॉ0 रामशंकर पोद्दार, डॉ0 ब्रजकिशोर मिश्रा, रितिक कुमार, डॉ0 अभिनन्दन मालाकार, अधिवक्ता सह पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज आदि ने भी डॉ0 मो0 कुर्बान के निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। मौके पर दिवंगत डॉ0 कुर्बान के पुत्र डॉ0 मो0 शाहिद अकबरी उर्फ मिस्टर, साजिद अख्तर, सिकंदर आलम, पौत्र रौशन शाहिद, हामिद अंसारी के अलावे पत्रकार बबलू कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघरा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज

Share This Article