खोदावंदपुर में वृद्ध का शव बहियार से बरामद, चार दिनों से थे लापता

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी 65 वर्षीय छोटे लाल महतो की शव दौलतपुर जिलात बहियार स्थित एक गन्ने की खेत से लावारिस हालत में मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल महतो विगत 15 दिसंबर की सुबह में शौच के लिए घर से निकले थे, जो लौटकर वापस अपने घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने इनकी काफी खोजबीन की, परन्तु कुछ अता पता नहीं चला सका।

- Sponsored Ads-

17 दिसंबर की सुबह में इनकी शव दौलतपुर जिलात बहियार स्थित एक गन्ने के खेत में लावारिस हालत में देखी गयी। इनकी संदिग्ध मौत होने की चर्चा का बाजार गर्म है। पारिवारिक कलह से तंग आकर कीट नाशक दवा खाकर छोटे लाल महतो के आत्महत्या कर लेने की बात लोग दबी जुवान से बता रहे हैं। मृतक वृद्ध के दो पुत्र सुरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो व एक पुत्री ललिता देवी है, जो सभी शादीशुदा व बाल बच्चेदार हैं। उनके मौत से उनकी पत्नी उरवा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। मृतक के शव का बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा गांव स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार कर दिया गया।

खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार 

Share This Article