वीरपुर में पदाधिकारियों की तत्परता से टली एक बरी घटना

DNB BHARAT DESK

वीरपुर में पदाधिकारियों की तत्परता से टली एक बरी घटना 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय, वीरपुर :-  पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 5 में रविवार को देर शाम में वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी दया शंकर राम और सीओ ललीता कुमारी की तत्परता से जमीनी विवाद से उत्पन्न दो पक्षों के बिच की झरप को तत्काल एक बरी घटना होने से बचा तो लिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मो फोचो के परिजनों और मो जहीर के समर्थकों के बीच जमीनी विवाद को लेकर इस्थिती इतना भयावह हो गया था कि दोनों तरफ से लाठी डंण्डा और तेज धारदार हथियार से लैस होकर एक दूसरे के उपर जानलेवा हमला करने के लिए उतावले हो गये थे।इस्थिती की नाजूकता को भांपते हुए किसी ने पुलिस और सीओ मेडम को फोन कर दिया।

- Sponsored Ads-

वीरपुर में पदाधिकारियों की तत्परता से टली एक बरी घटना 2

पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के उग्र लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराते हुए जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के आदेश दिए हैं।इस संबंध में मोहम्मद फोचो के परिजनों ने बताया कि मेरे दादा के नाम से जमीन है जिसे मौलाना जहीर दुसरे आदमी से जमीन केवाला लिखा कर हरपना चाहते हैं।मो जहीर ने बताया कि मैं इनके फरिकदार से जमीन केवाला लिया हूं।इस संबंध में घटना स्थल पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। वैसे तत्काल मामले को शांत करा दिया गया है।

वीरपुर में पदाधिकारियों की तत्परता से टली एक बरी घटना 3 बेगूसराय, वीरपुर से गोपाल झा 

Share This Article