आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में नालंदा में सड़क पर उतरे भाजपा नेता, दिखाई गांधीगिरी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

आईजी विकास वैभव को अपशब्द बोले जाने के खिलाफ जहां प्रदेश के कई इलाकों में प्रदर्शन किए हो रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया के नेतृत्व में बिहार शरीफ में शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में गुलाब लेकर गांधीगिरी दिखाते हुए आईजी विकास वैभव को डीजी शोभा होत कर द्वारा अपशब्द बोले जाने के खिलाफ अपना विरोध जताया गया।

- Sponsored Ads-

नेताओं ने कहा कि विकास वैभव एक इमानदार पुलिस पदाधिकारी हैं और डीजीपी शोभा अहोतकर द्वारा उनका नहीं बल्कि बिहारवासियों का अपमान किया गया है। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कहीं न कहीं ऐसे पदाधिकारियों को सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि विकास वैभव बिहार का बेटा है और ऐसे पदाधिकारी के साथ इस तरह का अपमान हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन नेताओं ने हाथों में गुलाब का फूल लेकर गांधीगिरी करते हुए विरोध जताया। इन नेताओं ने बिहार सरकार से विकास वैभव दिए गए नोटिस को वापस लेते हुए शोभा आहोतकर पर कार्रवाई करने की मांग की।

दरअसल विकास वैभव ने पिछले दिनों ट्वीट कर डीजीपी शोभा अहोतकर द्वारा गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। उसके बाद उन्हें नोटिस भेज दिया गया। जिसके कारण बिहार के जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। दरअसल विकास वैभव लेटस इंस्पायर बिहार नामक एक संस्था चला रहे हैं।जिसमें बिहार के हजारों युवा जुड़ चुके हैं। इस प्रदर्शन में बीजेपी नेताओं के अलावे लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़े युवा भी शामिल थे।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article