Header ads

गढ़हरा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटी हुई मोटरसाईकिल के साथ 03 लूटेरों को किया गिरफ्तार

DNB Bharat

सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत 30 जुलाई की देर रात ड्यूटी कर घर जा रहे लोको पायलट का सदानंदपुर टोला बीहट के पास मोटरसाइकिल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र में बीहट सदानंदपुर टोला के पास घात लगाए तीन अपराधियों ने 30 जुलाई की देर रात ड्यूटी कर घर जा रहे एक रेलवे कर्मचारी की बाइक को छीन कर फरार हो गए।

पीड़ित रेलकर्मी ने घटना की सूचना गढ़हरा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक कुन्दन कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। और घटना के 06 घंटा के अंदर गढ़हरा पुलिस ने लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ 03 शातिर बाइक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने बताया कि 30 जुलाई  रविवार की देर रात्री 12:30 बजे लोको पायलट बरौनी अभिषेक कुमार डियुटी समाप्ति के बाद बरौनी से अपने घर बेगूसराय जा रहें थे, इसी क्रम में सदानन्द टोला बीहट के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने उक्त रेलकर्मी को रोक कर उसके साथ मारपीट की और मोटरसाईकिल छीनकर फरार हो गए। उक्त घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एफसीआई थाना अंतर्गत सदानंदपुर टोला बीहट निवासी 34 वर्षीय राधे कुमार, 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, 22 वर्षीय राम कुमार को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
Header ads
TAGGED:
Share This Article