समस्तीपुर : पूर्व सांसद स्व.रामचंद्र पासवान की जयंती पर लोगो ने किया याद

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान का जयंती समारोह रामबाबू चौक मिश्रा गली स्थित नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में मनायी गयी। मौके पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के जयंती समारोह में रालोजपा के नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमा शंकर मिश्रा ने कहा कि रामचंद्र पासवान हसमुख मिलनसार थे।

Midlle News Content

उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी वे किसी से मिलते थे उत्साह के साथ मिलते कोई कार्यकर्ता कितना भी गुस्सा कियो न हो वे उन्हे अपनी बातो से तुरंत शांत कर देते। सभी के साथ मिलना जुलना एवं लोगो कि बातो को सुनना एंव उनकी समस्याओं निराकरण करना उनका स्वभाव था। उनकी कमी सदैव कार्यकर्ताओं को खलेगी । खगड़िया कॉ आपरेटिव बैक के अध्यक्ष पद चुनाव जीतने के साथ रामचंद्र पासवान राजनीतिक पारी के शुरूआत 1999 मे पहली बार सांसद बने। रामचन्द्र पासवान चार बार लोकसभा सासंद रहे।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास किये उपस्थित रा लोजपा पदाधिकारियों ने समस्तीपुर जिला प्रशासन से जिला मुख्यालय मे स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी का मूर्ति लगवाने की मांग की। इस मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुशवाहा, दलित सेना महिला अध्यक्ष रिता पासवान, सुधीर हजारी, राजीव कुमार, दिलीप राय, रवि झा, राहुल कुमार, ओमप्रकाश मलाकार, सुरज कुमार, दीपक दास, संजीव कुमार, अंटु त्रिवेदी,सोनी सिंह, आदि उपस्थित थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -