जांच के लिए सीएचसी परबत्ता पहुंचे सिविल सर्जन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के परबत्ता सीएचसी के कर्मियों पर विभिन्न आरोपों के जांच में जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा मंगलवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएचसी के सभी कर्मियों से पूछताछ की। बताया जाता है कि खगड़िया जिलाधिकारी को परबत्ता सीएचसी के कर्मियों के खिलाफ आवेदन दिया गया था। हालांकि आवेदनकर्ता की पहचान गुप्त रखी गई है।

- Sponsored Ads-

जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदन का जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया जिसके आलोक में सिविल सर्जन मंगलवार को परबत्ता सीएचसी पहुंचे। सिविल सर्जन अपने जांच के दौरान मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया था। इसके साथ ही सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन को भी दफ्तर से बाहर रखा गया।

बताया जाता है कि सिविल सर्जन जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच के लिए पहुंचे थे। सिविल सर्जन के जांच के दौरान अस्पताल कर्मियों के बीच हडकंप मची हुई थी वहीं निम्न वर्ग के कर्मियों में काफी डर का माहौल बना हुआ था।

खगड़िया से राजीव कुमार

Share This Article