डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब बछवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय शहीद स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट में प्रथम दिन समसीपुर , बछवाड़ा, केवटा ,रसीदपुर, रामदीरी, कला केंद्र मधुरापुर ,रतौली ,बरौनी, तेयाय, मरांची, दनियालपुर और एसएनपी क्लब मधुरापुर की टीम ने शिरकत किया ।
वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में बछवाड़ा पंचायत के मुखिया कल्पना कुसुम सरपंच किरण देवी व सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार मौजूद थे । टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर और नारियल फोरकर किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए गेंद उछाल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । टूर्नामेंट में पहला मैच बछवाड़ा वनाम समसीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बछवाड़ा की टीम ने लगातार सेट में 2-0 से समसीपुर को पराजित किया। वही दूसरा मैच केवटा वनाम रसीदपुर के बीच खेला गया।
जिसमें केवटा की टीम ने 2-0 से रसीदपुर को पराजित किया । तीसरा मैच रामदीरी वनाम कला केंद्र मथुरापुर के बीच खेला गया। जिसमें मधुरापुर की टीम ने 2-0 से रामदीरी को पराजित किया । चौथा मैच रतौली बनाम बरौनी के बीच खेला गया। जिसमें बरौनी की टीम ने 2-1 से रतौली को पराजित किया । पांचवा मैच मरांची बनाम तेयाय के बीच खेला गया। जिसमें जिसमें तेयाय की टीम ने 2-0 से मरांची को पराजित किया। वही छठा मैच एसएनपी मथुरापुर व दनियालपुर के बीच खेला गया। जिसमें एसएनपी मथुरापुर की टीम ने 2-1 से दनियालपुर की टीम को पराजित किया ।
मैच में निर्णायक की भूमिका रामाज्ञा सिंह व राम कुमार चौधरी ने निभाया । लाइनमैन के रूप में सौरभ चौधरी व अभिनंदन कुमार थे। स्कॉलर अनुपम कुमार व उद्घोषक की भूमिका में सुधीर कुमार मुन्ना व विश्वजीत चौधरी मौजूद थे । मैच को सफल बनाने में मुकेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, रामबाबू चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण तन मन धन से लगे हुए हैं।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार