बछवाड़ा में मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा हुआ स्थगित,महागठबंधन कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड में आगामी 16 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा स्थगित कर दिया गया है । समाधान यात्रा स्थगित होने से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई । मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के रद्द होने के उपरांत बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर सभा भवन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व महागठबंधन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया ।
बैठक में बेगूसराय के एडीएम राकेश कुमार,अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने शिरकत किया । मौजूद जनप्रतिनिधियों व महागठबंधन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एडीएम ने बताया कि किसी कारण बस बछवाड़ा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा रद्द हो गया है माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम बेगूसराय जिले के अन्य जगहों पर चिन्हित किया जाएगा ।
बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में समाधान यात्रा के दौरान होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी तक सङकों की साफ-सफाई, ब्रैकेटिंग ,हेलीपैड निर्माण, मैदान समतलीकरण, समूचे प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित सभी नए पुराने भवनों का रंग रोगन आदि का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया था । सारी तैयारी होने के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा बछवाड़ा में रद्द हो गया । जिससे बछवाड़ा के महागठबंधन कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार