हत्या के विरोध में सड़क जाम, परिजन एवं ग्रामीणों का अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की है मांग

DNB BHARAT DESK

हत्या के विरोध में सड़क जाम, परिजन एवं ग्रामीणों का अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की है मांग

डीएनबी भारत डेस्क 

नालन्दा-अहले सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने नूरसराय दनियावां मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम युवक निरंजन कुमार की 25 की संख्या में लोगों ने पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। उन्ही अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने नूरसराय दनियामा मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रखकर को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही जलालपुर गांव के सूरज कुमार के द्वारा निरंजन कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी।

- Sponsored Ads-

हत्या के विरोध में सड़क जाम, परिजन एवं ग्रामीणों का अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की है मांग 2

निरंजन कुमार बुधवार की देर शाम अपने मां के इलाज को लेकर प्रहलाद नगर कर्ज पर रुपए लाने जा रहा था। इसी दौरान 25 की संख्या में लोगों ने युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि इस मामले में अब तक नूरसराय थाना में 6 लोगों का नामजद प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई है।

हत्या के विरोध में सड़क जाम, परिजन एवं ग्रामीणों का अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की है मांग 3

 

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर छापेमारी भी कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल सिंह आक्रोश्रितों को समझा बुझाकर जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Share This Article