पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का भुसावल मंडल के नेपानगर स्टेशन पर ठहराव

DNB Bharat

 

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का 06 माह हेतु प्रायोगिक आधार पर भुसावल मंडल के खंडवा और बुरहानपुर स्टेशनों के मध्य स्थित नेपानगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उक्त आश्य की जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी

दिनांक 10.02.23 से पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 23.34 बजे नेपानगर स्टेशन पहुँचेगी और 23.35 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

- Sponsored Ads-

इसी तरह दिनांक 11.02.23 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 23.24 बजे नेपानगर स्टेशन पहुँचेगी और वहां से 23.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

TAGGED:
Share This Article