बनवारीपुर हनुमान चौक आरा मिल में लगी भयंकर आग, लाखों की संपत्ति खाक

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित उमाशंकर आरा मिल की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित उमाशंकर आरा मिल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस बीच आरा मिल में रखे लाखों मुल्अय की बेशकीमती लड़की एवं अनूय सामान जलकर खाक हो गई।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में आरा मिल मालिक स्वर्गीय उमाशंकर शर्मा के पुत्र विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अन्य दिनों की भांति बुधवार को रात्रि लगभग 8 बजे मिल बंद कर अपने घर बनवारीपुर चले गए थे। लगभग 12 बजे रात्रि में आरा मिल के आसपास के लोगों द्वारा फोन पर सूचना दिया गया कि आरा मिल में आग लगा हुआ है। स्थानीय ग्रामीण एवं दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद

TAGGED:
Share This Article