नालंदा: स्वास्थ्य विभाग के नए कार्य आदेश के विरोध में स्वास्थ्य विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात सभी कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का समक्ष किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कहा स्वास्थ्य विभाग में कुल 170 डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के नए कार्य आदेश का विरोध किया। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण ना होने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर को सेवा से हटा देने की बात कही है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: स्वास्थ्य विभाग के नए कार्य आदेश के विरोध में स्वास्थ्य विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात सभी कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का समक्ष किया प्रदर्शन 2सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग और एमएस ऑफिस की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी नए कर्ज देश को लेकर नालंदा जिले के सभी 170 डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सोमवार को की कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

नालंदा: स्वास्थ्य विभाग के नए कार्य आदेश के विरोध में स्वास्थ्य विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात सभी कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का समक्ष किया प्रदर्शन 3वही इस प्रदर्शन को समर्थन देते हुए बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिला मंत्री संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग विभाग में आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री के पद पर काम करने वाले संवेदकों से परेशान रहते है। पुराने डाटा एंट्री ऑपरेटर को नया कार्य आदेश लाकर हटाने की साजिश रची जा रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article