नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

DNB Bharat

नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रहलाद नगर की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के प्रहलाद नगर में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया है। घटना के संबंध में मृतक की बहन राजनंदनी ने बताया की उसकी मां का गोल्ड बलाडर का ऑपरेशन होना है। जिसको लेकर उसके भाई निरंजन कुमार प्रहलाद नगर सूद पर रूपया लाने के लिए जा रहा था।

- Sponsored Ads-

नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या 2

इसी दौरान 25 की संख्या में लोगों ने निरंजन कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई की हत्या जातिवाद के विवाद को लेकर की गई है। मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशानिय बयां कर रहा है कि युवक की हत्या पीट-पीटकर की गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

इस दौरान उन्होंने बताया कि युवक कर्ज़ को लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान युवक के साथ मारपीट की घटना घटी। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ लड़कों के द्वारा निरंजन कुमार को बुलाया गया था और इसी दौरान उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article