भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत दोहटा गांव में किया गया
डीएनबी भारत डेस्क

रविवार को किरण कुमारी के नेतृत्व में शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के बैनर तले दीदी नीलम आनंद का 73 वां अवतरण दिवस का आयोजन देवराज यादव के आवास पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षरोपण सप्ताह समारोह किया गया।
सभी शिव शिष्य एवं शिष्या मिलकर पंचायत भ्रमण करते हुए दोहटा से जगदीशपुर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ 1101 वृक्ष सफलतापूर्वक लगाया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा समिति ने लोगों में आओ हमसब चले शिव की ओर का संदेश।

मौके पर अमरपुर ग्रामवासी दीदी रिंकू देवी,सुरेन्द्र यादव,लालबाबू,संजय अतरुआ निवासी मनोज कुमार,अवधेश कुमार,राज कुमार बछवाड़ा निवासी वीना देवी,राम प्रवेश राय,मुकेश यादव,राजेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
डीएनबी भारत डेस्क