सेवानिवृत होने पर शिक्षिकाओं को दी गई विदाई

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मुजफ्फरा की सहायक शिक्षिका सांत्वना कुमारी और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा की प्रखंड शिक्षिका निर्मला कुमारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गईं। संबंधित विद्यालय परिवार ने दोनों शिक्षिका को अंगवस्त्र व विभिन्न उपहार प्रदान कर सम्मान के साथ विदाई दी। सांत्वना कुमारी वर्ष 2018 से व निर्मला कुमारी 2016 से विद्यालय में पदस्थापित थीं।

- Sponsored Ads-

विदाई समारोह में शिक्षक नेता राम सेवक सिंह, पर्रा के एचएम मनोज कुमार झा, मुजफ्फरा के एचएम राम विनय पासवान, वीरपुर के एचएम सुमन कुमार, पर्रा के सरपंच अनिल सिंह, छात्र नेता ऋषभ कुमार, निशांत झा, शिक्षक सर्वेश झा, सविता भारती, नित्यानन्द साह, संगीता कुमारी, अशोक कुमार, मो जाहिद, ज्ञानधारी पंडित समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव 

Share This Article