सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से जीता दिल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेगूसराय जिलांतर्गत भगवानपुर प्रखंड के तेयाय में स्थित ज्ञानकमल गुरुकुल में दो दिवसीय ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जो कि आगंतुकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दुलारपुर मठ के महंत प्रणव भारती ने फीता काट कर किया। ज्ञानकमल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम ज्ञानोत्सव में दर्शकों की भीड़ उमड़ी और अगल बगल के ग्रामीणों ने छात्रों के कृति को खूब सराहा।सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से जीता दिल 2

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक राम किंकर सिंह, सचिदानंद पाठक, तेयाय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रमा रमण, शिक्षक मुकेश मिश्रा, लखनपुर विद्यालय के प्रधानापक मनोज कुमार के साथ साथ अनेक ग्रामीण अभिभावकों ने शिरकत की।

साथ में ज्ञानकमल गुरुकुल के शिक्षक के साथ साथ शिक्षक रंजीत कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार रौशन तथा अन्य इस पोषक क्षेत्र के कई शिक्षा विद व अभिभावक उपस्थित थे।

Share This Article