पूर्णीया के बनमनखी रेलवे यार्ड से रेल इंजन चोरी मामल में कोर्ट के आदेश पर कुर्की करने पहुंची आरपीएफ पुलिस बेरंग लौटी

DNB Bharat

2021 में पूर्णिया के बनमनखी रेलवे यार्ड से स्क्रैप माफियाओं ने एक रेल इंजन को ही बेच दिया था, इसी मामले में आरपीएफ की टीम पहुंची आरोपी के प्रतिष्ठान की कुर्की करने समस्तीपुर।

डीएनबी भारत डेस्क 

2021 में पूर्णिया के बनमनखी रेलवे यार्ड से चर्चित रेल इंजन चोरी मामले में कोर्ट के आदेश पर समस्तीपुर शहर के एक आरोपी के ठिकाने पर कुर्की जप्ती करने पहुंची आरपीएफ की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। दरअसल आरोपी पंकज धंधानिया के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर कुर्की करने आरपीएफ की टीम समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस बल और सीओ समस्तीपुर के साथ पहुंची थी।

- Sponsored Ads-

पूर्णीया के बनमनखी रेलवे यार्ड से रेल इंजन चोरी मामल में कोर्ट के आदेश पर कुर्की करने पहुंची आरपीएफ पुलिस बेरंग लौटी 2

लेकिन जब कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाती ठीक उसके पहले प्रतिष्ठान के मालिक नीरज धंधानिया के द्वारा यह आपत्ति दर्ज कराया गया कि वे किरायेदार के तौर पर यहां कारोबार कर रहे हैं। जबकि जगह का मालिक कोई दूसरा है। गौरतलब है कि इस केस में नीरज धंधानिया जेल जाकर जमानत पर बाहर हुए है और पंकज धंधानिया आरोपी नीरज धंधानिया के ही छोटे भाई है। और वे अबतक फरार चल रहे है।

पूर्णीया के बनमनखी रेलवे यार्ड से रेल इंजन चोरी मामल में कोर्ट के आदेश पर कुर्की करने पहुंची आरपीएफ पुलिस बेरंग लौटी 3

कुर्की करने पहुंचे अंचल अधिकारी विनय कुमार ने प्रतिष्ठान के मकान मालिक के अधिवक्ता के विरोध पर कोर्ट ऑर्डर की तहकीकात की तो उन्होंने भी कोर्ट आदेश में तकनीकी खामी मानते हुए फिलहाल कुर्की की कार्रवाई को रोक दिया है। बताते चलें कि 2021 में पूर्णिया के बनमनखी रेलवे यार्ड से स्क्रैप माफियाओं ने एक रेल इंजन की चोरी कर बेच दिया था।इस मामले में आरपीएफ बनमनखी थाना में कांड संख्या 2/21  दर्ज है। जिस मामले में स्क्रैप कारोबारी समेत रेलवे के अभियंता तक जेल जा चुके है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी 

Share This Article