Header ads

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, चालकों से वसुले 5 हजार रुपए जुर्माना

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना में पदस्थापित पुलिस बलों ने थाना मैनेजर मदन कुमार के नेतृत्व में वीरपुर पंचमुखी पुल चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। जिससे बाइक चालकों में हरकंम्प मचा रहा।

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, चालकों से वसुले 5 हजार रुपए जुर्माना 2इस दौरान पुलिस के द्वारा बाइक सवारों के डार, डिक्की, हेलमेट, झोला, बैग समेत बाइक से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों को भी जांच पड़ताल किया जा रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि 30 बाइक को जांच किया गया।जिस में से एक बाइक सवार से पांच हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article