लखीसराय एएसपी को समारोहपूर्वक दी गई विदाई, लोगों ने कहा ‘याद रहेगा कार्यकाल’

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय के एएसपी सैयद इमरान मसूद के लखीसराय से तबादला हो जाने के बाद बीती शाम लखीसराय समाहरणालय स्थित सर्किट हाउस के प्रांगण में पुलिस व पत्रकारों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह के दौरान अरवल में पदस्थापित एएसपी जो अब लखीसराय के नए एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में स्वागत भी किया गया। समारोह के दौरान लखीसराय जिला के जिलाधिकारी पद से प्रोन्नति ले मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त बने संजय कुमार सिंह व लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने एएसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस कदर सैयद इमरान मसूद ने एक कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए मात्र 10 महीने के कार्यकाल में लखीसराय जिले में अपनी कार्यकुशलता को अंजाम दिया है उसे मैं, लखीसराय जिले की पुलिस और लखीसराय जिले की एक-एक जनता कभी नहीं भूलेगी।

- Sponsored Ads-

नए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि हाल के कुछ महीने में लखीसराय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हकीमगंज गांव में संप्रदायिक तनाव की स्थिति जो उत्पन्न हुई थी उसे एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बेहतर ढंग से मामले का निष्पादन किया था। वैसे कई ऐसे जिले में मामले आए जिसे उन्होंने बखूबी निष्पक्षतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है। अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह खुशी का क्षण है कि एएसपी से मैं एसपी बन लखीसराय से तथा अपने कार्य कुशलता को बेहतर ढंग से अंजाम देकर विदा ले रहा हूं। जिस तरह से जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों और आम आवाम का मुझे लखीसराय में सहयोग तथा प्रेम मिला मैं अभीभूत हूं और अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। लखीसराय जिले में मेरी बीती 10 महीने का समय का पल मुझे हमेशा याद आता रहेगा।

मौके पर लखीसराय जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश, अनुमंडल सत्र न्यायधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, सूर्यगढा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने निवर्तमान एसपी सैयद इमरान मसूद के कार्यकाल की बखान की, तथा उनके द्वारा किए गए बेहतर कार्यों की चर्चा की। वही विदाई सा सम्मान समारोह में कवैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, रामगढ़ चौक थाना प्रभारी रीता कुमारी, अनुसूचित जाति जनजाति थाना अध्यक्ष राजकुमार साह, मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष अतहर रब्बानी, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, नीतू कुमारी, सोनम कुमारी, पीयूष कुमार, आयुष कुमार, अनिरुद्ध कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व जिले के बड़ी संख्या में पत्रकार गन मौजूद थे।

लखीसराय से सरफराज आलम 

Share This Article