बछवाड़ा के शराब माफिया और असामाजिक तत्व अब हर सप्ताह होगें थाने के गुंडा परेड में शामिल

DNB BHARAT DESK

अवैध शराब कारोबार करने वाले कारोबारियों को अन्य व्यवसाय व कारोबार करने की नसीहत दिया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना परिसर में गुरुवार को क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर जिला पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के आदेशानुसार बिग फिश अभियान के तहत गुंडा परेड किया गया। गुंडा परेड में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवैध शराब कारोबार करने वाले सभी कारोबारियों जो जमानत पर जेल से बाहर आए को चिन्हित कर थानाध्यक्ष बछवाड़ा के द्वारा बुलाया गया। बछवाड़ा के शराब माफिया और असामाजिक तत्व अब हर सप्ताह होगें थाने के गुंडा परेड में शामिल 2गुंडा परेड कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों की संख्या में अवैध शराब कारोबारीयों ने थाना परिसर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। थानाध्यक्ष के द्वारा जिला प्रशासन के आदेशानुसार थाना कि पुलिस ने प्रत्येक गांव में वैसे शराब मामले के आरोपी जिस पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया वैसे सभी आरोपी को पंचायत वार आरोपी का नाम पता रजिस्टर में दर्ज करते हुए वैसे आरोपी का फोटोग्राफी किया गया। बछवाड़ा के शराब माफिया और असामाजिक तत्व अब हर सप्ताह होगें थाने के गुंडा परेड में शामिल 3गुंडा परेड के तहत थाना परिसर में पहुंचने वाले सभी चिन्हित कारोबारी को थानाध्यक्ष बछवाड़ा अजित कुमार ने शराब कारोबार का धंधा छोड देने की सख्त हिदायत दिया है। साथ ही उन्होंने अवैध शराब कारोबार करने वाले कारोबारियों को अन्य व्यवसाय व कारोबार करने की नसीहत दिया। उन्होंने अवैध शराब कारोबार के आरोपियों को सरकारी निर्देशानुसार मुख्यधारा में शामिल होने की बात कही।बछवाड़ा के शराब माफिया और असामाजिक तत्व अब हर सप्ताह होगें थाने के गुंडा परेड में शामिल 4 थानाध्यक्ष ने बताया कि समाज में शांति कायम रहे इसके लिए थाना क्षेत्र के सभी कारोबारियों के लिए गुंडा पणजी खोला गया है। इस पंजी में थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी व असामाजिक तत्वों का नाम अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के वैसे लोगों का नाम गुंडा परेड में किया जाता है। जो अपराध कर जेल जाते हैं और फिर जमानत पर बाहर आते हैं। गुंडा परेड के दौरान जेल से बाहर आए अपराधियों का चरित का सत्यापन किया जाता है। उसकी दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जाती है। उन्होंने बताया कि जिसका आचरण सही हो जाता है जो अपराध को छोड़कर सही रास्ते पर आ जाते हैं ऐसे लोगों का नाम थाना अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसा करने पर गुंडा पंजी से हटा दिया जाता है।बछवाड़ा के शराब माफिया और असामाजिक तत्व अब हर सप्ताह होगें थाने के गुंडा परेड में शामिल 5 मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया जो लोग अवैध शराब बेचने मामले में आरोपी हैं वैसे लोगों को बछवाड़ा थाना परिसर में बुलाकर शक्त हिदायत दिया गया है कि शराब को छोड़कर कोई अन्य कार्य करें.शराब बेचना और पीना दोनों अवैध है लोगों के द्वारा अवैध तरीके से शराब बनाने के कारण सेवन करने बारे लोगों की मौत हो रही है।ऐसे में शराब मामले के सभी आरोपी को प्रत्येक सप्ताह बछवाड़ा थाना बुलाया जाएगा। जो अनुपस्थित रहेंगे उन्हें दोषी मानते हुए समीक्षा बैठक में उनका नाम भेजा जाएगा।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article