कमलापथ गांव में गोली कांड मे मृतक अर्जुन सदा के परिजन से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास

DNB BHARAT DESK

कमलापथ गांव में गोली कांड मे मृतक अर्जुन सदा के परिजन से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के कमलापथ में हुई गोली कांड मे मृतक अर्जुन सदा के परिजन से मिलने गुरुवार को युवा कांग्रेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास पहुँचे एवं वही गरीब दास ने घटना की पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर गरीब दास ने कहा कि जानकारी मिली कि इस घटना के जो अभियुक्त हैं उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है । यह मामला काफी संवेदन शील है इस तरह की घटना आजतक भगवानपुर में नही घटी थी ।भगवानपुर थाना को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया यह छोटे छोटे बच्चे का भी नाम शामिल कर दिया गया है यह उतना आबादी है नही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं। निश्चित तौर पर बाहरी असमाजिक तत्व द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है ।

- Sponsored Ads-

 

कमलापथ गांव में गोली कांड मे मृतक अर्जुन सदा के परिजन से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास 2

इस में कोई दोषी नही है ।मै मांग करता हूं इस घटना में जो भी बाहरी दोसी हैं उन पर कानूनी करबाई की जाय।उन्होंने कहा कि जो हम से बन पड़ेगा निश्चित रूपसे सहायता करेंगे।उन्होंने कि सूबे बिहार में सुशासन की सरकार है जीरो टोरलेन्स की सरकार है ।मौके पर कांग्रेश प्रखण्ड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, शम्भू चौधरी, राम नरेद राय ,सरपंच सागर सहनी, नन्दलाल राय ,बबलू पंडित ,हरिशंकर कुमार, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, देवानन्द पासवान , आदि उपस्थित थे।

 

बेगूसराय, भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद

Share This Article