बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन का अनुमण्डल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

DNB Bharat

तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर तेघड़ा अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण एकदिवसीय धरना दिया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 
शनिवार को बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन की ओर से बरौनी पंचायत दो बख्तरस्थान के शेष बचे भूमिहीन एवं मजदूरों को पुनर्वासित करने, धनकौल में बसे खेतिहर मजदूरों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये विस्थापित नहीं करने, मनरेगा के तहत मजदूरों को काम की गारंटी देने, बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के तेघड़ा अनुमण्डल क्षेत्र के किसी भी मजदूरों के घर को नहीं उजाड़ने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर तेघड़ा अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण धरना दिया गया।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता राधे पासवान ने की। धरना को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ नेता रामभजन सिंह ने कहा कि देश में मोदी सरकार के शासन काल में किसान और मजदूर बदहाल हैं जबकि पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं। देश की सारी सम्पत्ति को पूंजी पतियों के हाथों में बेचा जा रहा है। खेत मजदूर नेता सुरेश पासवान ने कहा कि देश में विकास के नाम पर ढ़िढोरा पीटा जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। धरना को रामचन्द्र गुप्त, पशुपति राय, रामविलास सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। अन्त में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार को सात सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

TAGGED:
Share This Article