मामला चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है
डीएनबी भारत डेस्क
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के दौरान एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। घायल युवक की पहचान नालंदा जिला के रहने वाले प्रमोद तिवारी का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि पूरे परिवार सिमरिया गंगा घाट पर रहकर पूजा पाठ करता है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात 5 की संख्या में अपराधी आया घर का दरवाजा तोड़कर पहले लूटपाट की। जब लूटपाट का विरोध किया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने गोली चला दी जिससे एक गोली शिवम कुमार को लग गई। उन्होंने बताया है कि सभी के हाथ में धारदार हथियार एवं बंदूक था। उन्होंने बताया कि पहले कथा से दरवाजा को तोड़ा और उसके बाद घर में प्रवेश किया। प्रवेश करने के बाद लूटपाट करने लगा और हत्या के नियत से शिवम कुमार को गोली मार दिया। हालांकि गली जान बचाने के दौरान हाथ में लग गई।
उन्होंने बताया है कि जब इस घटना की सूचना 112 टीम पुलिस को दी गई तो आनंद-खनन में अपराधी को जानकारी मिली कि पुलिस को सूचना दिया है और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया है। फिलहाल परिजनों ने चकिया थाना पर भी गंभीर आरोप लगाया है की सूचना देने के बावजूद भी कई घंटे के बाद पहुंचे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर हमले की गई है। इसकी शिकायत तीन बार चकिया थाना पुलिस को दिए हैं।लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण से अपराधियों का मनोबल और ज्यादा बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।.
डीएनबी भारत डेस्क