समस्तीपुर में पुलिस से लूटी गई एके – 47 पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

वैशाली पुलिस द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक मोहल्ला में शुक्रवार रात एके-47 और 20 चक्र गोली लूटे जाने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने वैशाली के डीआईयू के प्रभारी विनय प्रताप सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें हलधर कापर समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए 40- 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें से पुलिस ने सोनवर्षा के मूसापुर मोहल्ला वार्ड संख्या-13 निवासी ऋषि पाल शाह और इसी मुहल्ले के मणि भूषण राय को गिरफ्तार कर लिया है।

- Sponsored Ads-

उपरोक्त जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने बताया कि रात वैशाली पुलिस की टीम वैशाली जिले में हुए एक डकैती के मामले में सोनवर्षा मोहल्ले में रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने आई थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर हलदर कापर ने अपने सहयोगियों के साथ उन पर हमला बोल दिया। इसी दौरान पुलिस के जवान को जख्मी कर उनसे AK- 47 राइफल, और दो मोबाइल छीन ली। बाद में इस घटने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने सोनवर्षा मोहल्ला से ऋषि पाल शाह उर्फ भोला नामक युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर छीनी गई एके-47 राइफल और 20 चक्र गोली बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने उनके सहयोगी मणि भूषण राय को भी गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में उनके अलावा मुफस्सिल थाना के दारोगा कृष्ण चंद्र भारती, आनंद कुमार कश्यप, विश्वजीत कुमार, छोटेलाल सिंह, मोहम्मद इकरार फारूकी, डीआइयू प्रभारी अनिल कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण लूट की घटना के 3 घंटे के अंदर पुलिस ने एके-47 राइफल और लूटी गई 20 चक्र गोली बरामद करने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल अन्य सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article