बेगूसराय में अपराध नियंत्रण को लेकर डीआईजी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

DNB Bharat

डीआईजी बेगूसराय एवं खगड़िया रेंज सत्यवीर सिंह ने अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक और दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में लगातार बढ़ते अपराध के बीच बेगूसराय एवं खगड़िया रेंज के डीआईजी सत्यवीर सिंह ने बीती रात पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की जिसमें बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार सहित बेगूसराय पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी एवं गोपनीय शाखा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की डीआईजी सत्यवीर सिंह के द्वारा सभी फाइलों का निरीक्षण किया गया एवं जहां भी त्रुटियां पाई गई उसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अपराध नियंत्रण के लिए डीआईजी सत्यवीर सिंह ने संध्या गश्ती बढ़ाने एवं चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ गंभीर मामलों में पकड़े गए अपराधियों को न्यायालय में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर उन्हें सजा दिलवाने के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है।

सबसे बड़ी और देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में डीआईजी की समीक्षा बैठक और दिये गये दिशा निर्देश का कितना अनुपालन धरती पटल पर किया जाएगा। और पुलिस की कार्यशैली अपराधी के लिए कितनी कारगर और आमजनों के लिए कितनी मित्रवत होगी यह गौर करने वाली बात होगी। अगर गौर करें तो हाल के दिनों में बेगूसराय में हत्या, लूट, चोरी सहित कई बड़ी-बड घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Share This Article