बरौनी प्रखण्ड पंसस की बैठक में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति पर उठा सवाल

DNB Bharat

सीडीपीओ बरौनी पर जमकर बरसे सदस्य, आरोपो की लगाई झड़ी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख बरौनी अनीता देवी एवं संचालन प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंसस बरौनी रिमझिम गुड़िया ने किया। वहीं बैठक के शुरु होते ही उपस्थित जनप्रतिनिधि ने सीडीपीओ बरौनी पूनम कुमारी पर आरोपों की झड़ी लगा दिया।

- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखण्ड पंसस की बैठक में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति पर उठा सवाल 2

वहीं जनप्रतिनिधियों ने सीडीपीओ पूनम कुमारी पर बैठक का नजर अंदाज करने, सीडीपीओ का कार्यालय प्रखण्ड परिसर में लाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को निर्मित सरकारी भवनों में संचालित करने सहित कई अन्य सवालों को लेकर पंसस सदस्य मो तौकीर आलम, मो युनूस, सितारा खातून, महेश पासवान, मुखिया गोपाल कुमार सिंह एवं मनोज कुमार चौधरी आदि मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सीडीपीओ के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाते हुए सीडीपीओ को सदन में बुलाने की बात कहा।

बरौनी प्रखण्ड पंसस की बैठक में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति पर उठा सवाल 3

वहीं पंसस नूरपुर मो युनूस खां ने नूरपुर में अतिक्रमित सड़क को मुक्त कराने, न्युनतम स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों के नियमित रूप से सेवा देने सहित अन्य मांगों को लेकर सदन के पटल पर मजबूती से अपना पक्ष रखा। साथ ही साथ उन्होंने रजिस्ट्री के दौरान खेसरा पर रोक लगने की वजह से गैर मंजरुआ खास जमीन का रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। जिस सवाल के जवाब में अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वैसे खेसरा जो गैर मंजरूआ खास है उसे स्थल निरीक्षण कर उक्त खेसरा सुची बनाकर जिला भेजा जाएगा तब उक्त खेसरा को रोक सुची से हटाया जाएगा। वहीं दुसरी तरफ मनरेगा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति पर भी सवाल उठाए। जिसमें ख़ासकर भुगतान, पंसस की योजना, पशु शेड आदि प्रमुख मुद्दे शामिल थे। कहा इससे पंचायत के विकास का कार्य अवरूद्ध है।

बरौनी प्रखण्ड पंसस की बैठक में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति पर उठा सवाल 4

वहीं इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख अनीता देवी,उप प्रमुख रुपम कुमारी, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा पंकज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा, बीईओ सबिता कुमारी लक्ष्मी, बीएओ विजय कुमार सिंह, जेएसएस पंकज कुमार, सीआई मुरारी प्रसाद सिंह, बीएचएम सुबीर कुमार पंकज, जेई संजय कुमार, प्रधान लिपिक जितेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक वर्षा कुमारी सिंह, अखिलेश कुमार,मो आरीफ, समन्वयक शबनम कुमारी आदि उपस्थित पदाधिकारी ने बारी बारी से अपने विभाग तथा कार्य से संदर्भित सवालों पर विस्तार पूर्वक जानकारी सदन में दिया।

वहीं इसके अलावे सीडीपीओ बरौनी पूनम कुमारी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रधान लिपिक सुशील कुमार झा उपस्थित थे। वहीं पंसस वकील रजक ने रुपनगर गांव में अतिक्रमित एक खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया। वहीं दूसरी तरफ दरभंगा चानन की जमीन का पर्चा तो कट गया है पर रशीद नहीं कट रहा यह सवाल पंसस रानी कुमारी ने सदन के पटल पर रखा। वहीं मुखिया केशावे गोपाल कुमार सिंह ने ब्लिचिंग पाउडर, विभिन्न तरहों के मच्छरों के बढ़ते प्रकोप, क्षेत्रों में दवाओं के वितरण, मनरेगा तथा पंचायती राज , ग्रामीण विकास के तकनीकी सहायक द्वारा प्राक्कलन तैयार करने में आनाकानी करने सहित अन्य सवालों को लेकर सदन में अपनी बातों को रखा।

वहीं पंसस सह पूर्व उप प्रमुख डा रजनीश कुमार ने प्रखण्ड द्वार पर कारगिल शहीद नीरज द्वार उल्लिखित करने की मांग किया। वहीं नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सिवरौना, मध्य विद्यालय लगौली को उत्क्रमित करने, बथौली में बालिकाओं के लिए उर्दू मध्य विद्यालय तथा राजस्व ग्राम सुल्तानपुर, हबासपूर, सिमरिया में विद्यालय खोलने की मांग पंसस मो तौकीर आलम, उपेंद्र कुमार, महेश पासवान, रानी कुमारी, जितेन्द्र कुमार आदि ने किया। वहीं उपस्थित पंसस ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, आरटीपीएस काउंटर, राशनकार्ड आदि से संदर्भित कई अन्य प्रमुख मांगों को रखा। साथ ही राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार के क्रियाकलापों को रेखांकित करते हुए कहा कि कार्य काफी असंतोषजनक है। कार्य प्रणाली में सुधार लाने की आवश्यकता है।

वहीं पंसस की बैठक में उठे सभी सवालों पर सदस्यों को संबोधित करते हुए बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंसस द्वारा प्राप्त आवेदनों पर एक सप्ताह के भीतर ज़बाब तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा, पूर्व एवं वर्तमान में प्रोसिडिंग में लिए गए निर्णय अथवा दर्ज सभी सवालों पर विस्तार से जानकारी हासिल कर क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा। सीडीपीओ बरौनी पूनम कुमारी से उन्होंने दूरभाष पर सम्पर्क कर बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। वहीं इस अवसर पर मुखिया मल्हीपुर दक्षिण रामाश्रय निषाद, महना पंचायत शंकर कुमार, बभनगामा पंचायत मो मोकतार, केशावे गोपाल कुमार सिंह, पंसस सितारा खातून, महेश पासवान, जितेन्द्र कुमार, तौकीर आलम, उपेन्द्र कुमार, रानी कुमारी, सुनीता देवी, मो युनूस खां, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article