खगड़िया में जमीन कब्जा को लेकर दबंगों का किसानों को बुरी तरह लाठी डंडे से पीटने को विडियो सोसल मीडिया पर वायरल।

DNB Bharat

पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार, खगड़िया जिला के बेलदौर थाना की घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक किसान को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें किसान को खेत की जमीन पर कुछ दबंग लाठी डंडे से घेरकर पीट रहा है। दबंगों ने किसान की रैयती भूमि पर जबरन कबजा लेकर करने के लिए किसान को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

- Sponsored Ads-

वहीं रैयती भूमि के किसान बुरी तरह घायल का इलाज बेलदौर स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। उस पश्चात वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने घायल किसानों की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं घायल किसान ने बताया की दो दर्जन के करीब दबंगों द्वारा उनके जमीन पर जबरन कब्जा की नियत से खेत जोत रहे थे उसे रोकने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसका लिखित शिकायत बेलदौर थाना को दिया गया।

वहीं थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की प्रक्रिया जारी है जांच उपरांत सभी अपराधियों के विरुद्ध न्यायिक धारा के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

Share This Article