Header ads

उपचुनाव गोपालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा

DNB Bharat

बिहार निर्वाचन कार्यालय के अनुसार गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत हुआ था मतदान

डीएनबी भारत डेस्क 
गोपालगंज उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गयी है। जिसके बाद कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1794 वोटों से चुनाव जीता है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 70053 वोट मिले है, जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट मिले हैं। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव ने 8854 मत प्राप्त किया है। 2170 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। बिहार निर्वाचन कार्यालय अनुसार गोपालगंज में 51.48 मतदान हुआ था।
Share This Article