लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए भाजपा फूट डालने और नफरत की राजनीति करने में जुटी हुई है – राकेश कुमार ठाकुर

DNB Bharat Desk

अमित साह की सभा में शामिल होने समस्तीपुर पहुंचे भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विवादित बयान “तुष्टिकरण और घुसपैठियों की राजनीति कर रहा है विपक्ष” पर राजद ने गहरी आपत्ति जताया है l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक बचौल का बयान अमर्यादित, बेबुनियाद तथा आपत्तिजनक है l

- Sponsored Ads-

बचौल के बयान सदैव तथ्यहीन व तर्कहीन होते है l उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत एवं घृणा की राजनीति करती है l भाजपा की राजनीति देश की कौमी एकता के लिए खतरा उत्पन्न करती है l

लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए भाजपा फूट डालने और नफरत की राजनीति करने में जुटी हुई है - राकेश कुमार ठाकुर 2

राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए भाजपा फूट डालने और नफरत की राजनीति करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि यह उचित समय है कि जब बिहार विधान सभा चुनाव में लोगों को जागरूक होकर भाजपा के नफरत फैलाने के एजेंडे को नाकाम करते हुए युवा पीढ़ी के भविष्य एवं देश की साझी  विरासत गंगा-यमुनी तहजीब को बचाना चाहिए।

Share This Article