बिहार में भाजपा की सरकार अगर बनती है तो प्रदेश में किसी भी मुगल राजा और किसी भी अंग्रेज का पूजा नहीं होगा – सम्राट चौधरी

DNB Bharat Desk

इन जयचंदो की जमात संत सनातन के संतानों को रोक नहीं पाएगी। रामजानकी की प्रतिमा को रोकने वाले रावण के विचारधारा रखने वाले लोग की लंका में आग लगाने का काम करेगी उसके बाद रामराज स्थापित होगा:-विजय सिन्हा

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैया के विरोध में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बाबा मणिराम के अखाड़ा परिसर के सीढ़ियों पर बैठकर सांकेतिक धरना दिया। इसके पूर्व बीजेपी नेताओं ने बाबा मणिराम की समाधि पर जाकर पूजा अर्चना की।

सांकेतिक धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके पूर्व बिहार श्री को बिहारशरीफ कर दिया। इस बात की भी चिंता हम लोग को करनी है। बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर बनती है इस प्रदेश में किसी भी मुगल राजा और किसी भी अंग्रेज का पूजा नहीं होगा। हम सिर्फ और सिर्फ भारत के वीर सपूतों की पूजा करेंगे। आज इस राम अखाड़ा के स्थल पर यह संकल्प लेते हैं आने वाले 2025 के चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार होगी।

- Sponsored Ads-

बिहार में भाजपा की सरकार अगर बनती है तो प्रदेश में किसी भी मुगल राजा और किसी भी अंग्रेज का पूजा नहीं होगा - सम्राट चौधरी 2वही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी प्रशासन के द्वारा चुपके से रामजानकी की मूर्ति को बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में स्थापित करने के सवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि इन जयचंदो की जमात संत सनातन के संतानों को रोक नहीं पाएगी। रामजानकी की प्रतिमा को रोकने वाले रावण के विचारधारा रखने वाले लोग की लंका में आग लगाने का काम करेगी उसके बाद रामराज स्थापित होगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article