खगड़िया: कोशी नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, नाव पर क्षमता से अधिक सवार, बड़ी दुर्घटना की आशंका

DNB Bharat Desk

खगड़िया चौथम थाना क्षेत्र के रोहियर  पंचायत ,बलकुंडा घाट की ये तस्बीर है ,आप देख सकते है वीडियो में किस तरह स्कुली बच्चे एक नाव पर कितने ज्यादा संख्या में सवार होकर कोशी नदी को पार करने के लिए चढ़े हुवे है । कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ,जिससे जिला प्रशासन भी बेखबर है ।

- Sponsored Ads-
खगड़िया: कोशी नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, नाव पर क्षमता से अधिक सवार, बड़ी दुर्घटना की आशंका 2

बता दे कि रोहिया पंचायत के लगभग बच्चे पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक दिन ,कोशी नदी पार करके बलकुंडा स्कूल जाते है । बजह ये ह की इस गांव  में  पहली कक्षा से पाँचवी क्लास तक का ही स्कूल है , मिडिल स्कूल, और हाई स्कूल नदी पार में है , इस वजह से बच्चे जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर पढने जाते है ।

खगड़िया: कोशी नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, नाव पर क्षमता से अधिक सवार, बड़ी दुर्घटना की आशंका 3खगड़िया: कोशी नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, नाव पर क्षमता से अधिक सवार, बड़ी दुर्घटना की आशंका 3इस पर प्रशासन और सरकार को ध्यान देने की बात है कि इस गांव में स्कूल की व्यवस्था किया ही जाए ,लेकिन अभी तत्काल प्रशासन को नदी पार करने वाले बच्चों को वकल्पिक व्यवस्था ध्यान देने की जरूरत है ।ताकि को अनहोनी ,या बड़ी घटना न हो जाय ।

Share This Article