डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया चौथम थाना क्षेत्र के रोहियर पंचायत ,बलकुंडा घाट की ये तस्बीर है ,आप देख सकते है वीडियो में किस तरह स्कुली बच्चे एक नाव पर कितने ज्यादा संख्या में सवार होकर कोशी नदी को पार करने के लिए चढ़े हुवे है । कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ,जिससे जिला प्रशासन भी बेखबर है ।


बता दे कि रोहिया पंचायत के लगभग बच्चे पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक दिन ,कोशी नदी पार करके बलकुंडा स्कूल जाते है । बजह ये ह की इस गांव में पहली कक्षा से पाँचवी क्लास तक का ही स्कूल है , मिडिल स्कूल, और हाई स्कूल नदी पार में है , इस वजह से बच्चे जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर पढने जाते है ।

इस पर प्रशासन और सरकार को ध्यान देने की बात है कि इस गांव में स्कूल की व्यवस्था किया ही जाए ,लेकिन अभी तत्काल प्रशासन को नदी पार करने वाले बच्चों को वकल्पिक व्यवस्था ध्यान देने की जरूरत है ।ताकि को अनहोनी ,या बड़ी घटना न हो जाय ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट
