पप्पू यादव ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर भाजपा पर जमकर साधा निशाना

DNB Bharat

मेरा संपूर्ण जीवन आमजनता को समर्पित, भाजपा पर जमकर बरसे पप्पू यादव

डीएनबी भारत डेस्क 

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एकदिवसीय दौरे को लेकर नालंदा जिला पहुंचे। इस दौरान पप्पू यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता मनीष कुमार के दादा के श्राद्ध कर्म में शिरकत किया एवं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर भी मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में सभी जातियोंके बाहुबली उपचुनाव को लेकर मोकामा पहुंच रहे हैं। यादव का जितना भी अपराधी ललन सिंह को जिताने की बात कर रहे हैं वहीं भूमिहार का जितना अपराधी है वह अनंत सिंह को जिताने की बात कर रहे हैं। यदि नीतीश कुमार को देश का लीडरशिप बनना है तो उन्होंने मोकामा उपचुनाव में जो परहेज किया है वह उनका सही निर्णय है।

- Sponsored Ads-

पप्पू यादव ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर भाजपा पर जमकर साधा निशाना 2

वहीं गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर पप्पू यादव ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 134 लोगों के मरने के बाद भी प्रधानमंत्री दिन भर में 3 बार कपड़े बदलते हैं। देश की जनता सब देख रही है। जब प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा है तो वहां अस्पताल का रंग रोहन हो रहा है। जो लोग इस हादसे में बचे हैं उसके लिए दवाई उपलब्ध नहीं है और जो लोग इस हादसे में मर चुके हैं। उसे देने के लिए दो लाख से ज्यादा और घायलों को 50,000 से ज्यादा देने बात आजतक नहीं की गई। हमारे जैसे साधारण राजनीतिक तो आम जनता के बीच पहुंचकर घटना दुर्घटना में पीड़ित परिवार को इससे ज्यादा मदद करते रहे हैं। कहां हैं भाजपा के सांसद और विधायक और पूंजीपति। इसका साफ मतलब है केन्द्र सरकार की नियत और नीती देशहित में बिल्कुल नहीं है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश नालंदा

Share This Article