राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब के योगदान को वर्तमान केंद्र सरकार मिटाने की कोशिश कर रही – राजद विधायक
तेघड़ा में राजद का भीमराव अंबेडकर पर परिचर्चा कार्यक्रम सम्पन्न
डीएनबी भारत डेस्क
बाबा साहब भीमराव अंबेदकर द्वारा दिए गए राष्ट्र के लिए योगदान को वर्त्तमान केन्द्र सरकार द्वारा इतिहास के पन्नों से मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। बाबा साहब ने ही दलितों और शोषित समाज की चिंता की और संविधान में उनके लिए अधिकार दिए। उक्त बातें राजद विधायक ललन यादव ने तेघड़ा में आयोजित अंबेदकर परिचर्चा में कही। परिचर्चा में मौजूद प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद यादव ने कहा कि समाज के सबसे पिछड़े लोगों को बाबा साहब के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए लालू प्रसाद यादव ने सत्ता तक पहुंचाया लेकिन भाजपा पुन: उन्हें हासिए पर ले जाना चाहती हैं।
जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि देश की संपत्तियों को औद्योगिक घरानों के हाथ बेचने वाली भाजपा को सत्ता से बेदखल करना ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर के प्रति सच्ची श्रांजलि होगी। मौके पर मौजूद प्रो विनोद चौधरी, दशरथ राम, जिला महासचिव मकबूल आलम, प्रखंड युवा अध्यक्ष उगन देव पासवान, सुरेश केडिया, सरस्वतीचंद्र ठाकुर, प्रभु राम चंद्रवंशी, प्रभु यादव, मो. शकील आदि लोगों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में हदीसा खातून, रेशमा बेगम, सुमन देवी, विपिन यादव, रामप्रवेश ठाकुर, बलराम निषाद, शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, महेश झा, अनुज यादव, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र यादव, पंचायत अध्यक्ष, मो जकी मंसूरी, हरिनंदन यादव, मो आबिद, मो तौसीफ, मो इरशाद आलम, प्रमोद यादव, कुशो यादव, भूषण यादव, कलाम माहिती, पिंटू कुमार, सुधीर यादव, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो सिकंदर अली ने की जबकि जिला सचिव कामदेव यादव ने संचालन किया।
कार्यक्रम को दशरथ राम, जिला महासचिव मकबूल आलम, प्रखंड युवा अध्यक्ष उगन देव पासवान, सुरेश केडिया, सरस्वतीचंद्र ठाकुर, प्रभु राम चंद्रवंशी, प्रभु यादव, मोहम्मद शकील आदि ने भी सम्बोधित किया। मौके पर हदीसा खातून रेशमा बेगम सुमन देवी विपिन यादव रामप्रवेश ठाकुर बलराम सहनी शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी,महेश झा अनुज यादव पंचायत समिति सदस्य, सुरेंद्र यादव पंचायत अध्यक्ष, मोहम्मद जकी मंसूरी, हरिनंदन यादव, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद इरशाद आलम, प्रमोद यादव,कुशो यादव, भूषण यादव, कलाम माहिती पिंटू कुमार सुधीर यादव आदि लोग मौजूद थे।