नीतीश कुमार फिर से शामिल हुए एनडीए में, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर है पटना से जहां बिहार के सियासी महकमे में पिछले चार दिनों से चल रही उथल पुथल खत्म हो गई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम नीतीश ने कुछ देर पहले ही राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद एनडीए के विधायक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पहुंच रहे हैं।

- Sponsored Ads-

वहीं भाजपा सूत्रों से खबर आ रही है कि बिहार में भाजपा कोटे से एक बार फिर दो डिप्टी सीएम बनाए जायेंगे। भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाए जायेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि नीतीश कुमार आज ही फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। शपथग्रहण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे और वे कुछ ही देर में पटना पहुंच रहे हैं।

Share This Article