शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव बारात में श्रद्धालुओं के बोल बम की जयकारों से गूंज उठा दिनकर ग्राम

शिव की बारात पूरे गांव भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ भगवती मंदिर पहुंची।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड स्थित सिमरिया-01 पंचायत के भगवती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शिवरात्रि मनाई गई। शिव की बारात पूरे गांव भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ भगवती मंदिर पहुंची।

Midlle News Content

आपको बताते चलें कि सिमरिया भगवती मंदिर में पहले सिर्फ भोले बाबा ही स्थापित थे 2013 में जाकर गांव के ही संवेदक राजीव कुमार गौतम के द्वारा माता पार्वती की स्थापना की गई।

तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के मौके पर धूमधाम से यह महोत्सव मनाया जाता है।सिमरिया के भगवती मंदिर की महिमा अपरंपार है यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है ।

इस मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव के मौके पर गांव के जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिव की बारात में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -