खगड़िया में बदमाश ने घर में घुस की दुष्कर्म की कोशिश, शोर मचाने पर की फायरिंग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

 

खगड़िया से एक सनसनी भरी खबर सामने आ रही है जहां बदमाश ने घर में घुस कर एक लड़की से दुष्कर्म की कोशिश की। मामले में जिला के मोरकाही थाना में पीड़िता की मां ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की। पीड़िता की मां ने थाना में दिए अपने आवेदन में कहा कि 17 अक्टूबर की रात वह अपने घर में अपनी दो बेटियों के साथ सोई हुई थी। तभी रात के करीब 12 बजे मोरकाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी जोगी साह के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा।

- Sponsored Ads-

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

बेटी के द्वारा हल्ला करने पर उसकी नींद टुटी तो देखा कि विकेश कुमार बेटी के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा है। तब उसने विरोध किया तो विकेश कुमार अपने पास रखे पिस्तौल से फायर कर दिया जो गोली उसके चेहरे को छुते हुए निकल गया, जिससे उसका चेहरा बारुद से पुरी तरह जल गया और दर्द से छटपटाने लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के आने पर विकेश कुमार धमकी देते हुए बोला कि केस करेगी तो पुरे परिवार को जान से मार देंगे। इसी बीच ग्रामीणों के द्वारा मोरकाही थाना पुलिस को सूचना मिली। जहां पुलिस पहुंच कर पीड़ित महिला को भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।

खगड़िया से राजीव कुमार

Share This Article