मुकदमा वापस नहीं लेने पर घर में घुस मारपीट, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में बीती रात केस नहीं उठाने पर महिला के घर में घुसकर मारपीट एवं गाली-गलौच करके अर्धनग्न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पीड़िता के पति भोला प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन दिया है।

- Sponsored Ads-

इधर पीड़िता राम रेखा कुमारी ने बताया कि कल रात मेरे पति घर में नहीं थे तभी करीब 9:30 बजे मंटुन प्रसाद यादव एवं अन्य लोग घर में पिस्तौल लेकर घुस गया और गाली गलौज करते हुए पिस्तौल लेकर धमकी देने लगा कि अगर तुम केस नहीं उठाओगे तो तुम्हें और तुम्हारे पूरा परिवार की हत्या कर दूंगा।

मेरे द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने मुझे अर्धनग्न कर पिटाई करने लगा मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। राम रेखा कुमारी के पति के पहुंचने पर पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मंटुन प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया वही पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है,

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article