सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूनाइटेड इंडिया फोर स्वच्छता वीक पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कल गाँधी जयंती 02 अक्टूबर, 2022 को परिचर्चा सह जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, अनंत कुमार राय एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा
डीएनबी भारत डेस्क
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यूनाइटेड इंडिया फॉर स्वच्छता वीक (26 सितंबर – 2 अक्टूबर ) को मनाते हुए शिवहर में स्वच्छता श्रमदान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, शिवहर के छात्राओं द्वारा बैंक परिसर, कलेक्ट्रेट गेट, शिवहर में स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, शिवहर के छात्राओं ने हिस्सा लिया और स्वच्छता के विभिन्न आयामों को अपने चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया।
इस अवसर बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक़ अभिषेक झा ने स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के अनेक आयामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर आम नागरिक को जागरूक करने का भारत सरकार का प्रयास सराहनीय है और इसे घर घर तक ले जाया रहा है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहने चाहिए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जावेद अंसारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के यूनाइटेड इंडिया फोर स्वच्छता वीक के बारे में विस्तार से बताया तथा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की सफाई, अब तक की उपलब्धियों, स्वच्छ भारत अभियान, तथा स्वच्छ भारत दिवस के बारे में जानकारी दिया।
गाँधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गाँधी भवन में गाँधी जी की प्रीतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुल कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी, शिवहर, अनंत कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, शिवहर एवं जिला प्रशासन, शिवहर के वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।