Header ads

गया में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी की कोशिश, इंसास से खुद को मारी तीन गोली

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के गया में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोलीमार कर खुदकुशी करने की प्रयास की। सीआरपीएफ के जवान ने खुद को अपने ही इंसास रायफल से तीन गोली मारी। गोलियों की आवाज सुनकर अन्य जवान दौड़कर बैरक में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक जवान ने खुद को गोली मार ली है। जिसके बाद आनन फानन में घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार अहले सुबह की है जब गया में राजस्थान के रहने वाले एक सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी करने की कोशिश की।

बताया जाता है कि उक्त जवान छोटू लाल जाठ राजस्थान के टौंक जिले के खालिपुरा गांव के रहने वाला है और इमामगंज सीआरपीएफ कैंप में डेढ़ साल से तैनात है। वह बीच में दो महीने की छुट्टी काटकर 8 दिन पूर्व ही ड्यूटी ज्वाइन किया है। कुछ महीने के बाद ही उसका सिपाही से हवलदार में प्रमोशन होने वाला है। कैंप कमांडेंट ने बताया कि आखिर छोटू लाल जाठ ने क्यों अपने आप को गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की है, इसके कारणों को पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कोई स्पष्ट बात निकलकर सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि उसने अपने शरीर में बाएं छाती की ओर अपने इंसास राइफल से तीन गोली मारी है। इसके बाद उसकी हालत गंभीर है। स्पेशल एंबुलेंस से पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है। वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची एम्स में ले जाकर भर्ती करवाया जाएगा।

Share This Article