6 बार के चैंपियन रामकी कृष्णन बने 10वें एडिशन के पहले राउंड के विजेता

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग के छः बार के राष्ट्रीय चैंपियन रहे रामकी कृष्णन पहले 10वें एडिशन के  ऑनलाइन राउंड के फाइनल राउंड में फिर से टॉप पर रहे। वहीं 2019 के विजेता मोहसिन अहमद दूसरे और 2017 के विजेता वेंकटराघवन एस तीसरे स्थान पर रहे। टॉप 3 के अलावा क्रॉसवर्ड दुनिया में और भी वेटरन को तैयार करता है। लंदन से हिमांशु राजुरकर 32वें, मुनावदिंग (ऑस्ट्रेलिया) से डेविड प्रॉक्टर 40वां  और मीरनियोंग (ऑस्ट्रेलिया) के मेलिसा मैकसिसमल 42वें स्थान पर रहे।

- Sponsored Ads-

पहला राउंड रविवार 18 सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू किया गया और बुधवार 21 सितंबर रात्रि 12 बजे समाप्त किया गया। प्रतियोगिता दुनिया भर के सभी व्यक्तियों के लिए खुली है। इसके तहत हर रविवार को क्रॉसवर्ड सॉल्व प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता 18 सितंबर से शुरू हुई है।  प्रतियोगिता पटना स्थित एक्स्ट्रा-सी द्वारा आयोजित की जा रही है, जो ज्ञान-आधारित सह-पाठयक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक नागरिक समाज की पहल है। ऑनलाइन राउंड की मेजबानी इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.crypticsingh.com पर की जा रही है।

Share This Article