रेC
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के पुरानी वासिंग फ़ीट की तरफ कचरे के पास आग लग गयी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी घटना टल गयी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। रेल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
इससे पहले आग लगने की सूचना पर वहां पहुंचे आरपीएफ के एसआई पीके चौधरी समेत अन्य कर्मचारियों व सिग्नल स्टाफ के द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाया गया। इस दौरान दो कोच को जलने से बचाया जा सका। वहीं सिग्नल के उपकरण तथा विद्युत विभाग के अन्य सामानों को भी जलने से बचाया जा सका।
आरपीएफ प्रभारी अविनाश कोरसिया के अनुसार किसी भी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की भी टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट