समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के बगल झाड़ी में अचानक लगी आग,आरपीएफ फ़ायरफाइटर ने आग पर पाया काबू

DNB Bharat Desk

रेC

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के पुरानी वासिंग फ़ीट की तरफ कचरे के पास आग लग गयी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी घटना टल गयी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। रेल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

इससे पहले आग समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक  के बगल झाड़ी में अचानक लगी आग,आरपीएफ  फ़ायरफाइटर ने आग पर पाया काबू 2लगने की सूचना पर वहां पहुंचे आरपीएफ के एसआई पीके चौधरी समेत अन्य कर्मचारियों व सिग्नल स्टाफ के द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाया गया। इस दौरान दो कोच को जलने से बचाया जा सका। वहीं सिग्नल के उपकरण तथा विद्युत विभाग के अन्य सामानों को भी जलने से बचाया जा सका।

समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक  के बगल झाड़ी में अचानक लगी आग,आरपीएफ  फ़ायरफाइटर ने आग पर पाया काबू 3आरपीएफ प्रभारी अविनाश कोरसिया के अनुसार किसी भी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की भी टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article