बेहतर काम करने के लिए वीरपुर थाना के पु अ नी अंजलि को मिली पदोन्नति

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना में पु अ नी के पद पर पदस्थापित पदाधिकारी अंजलि कुमारी को अपराधिक मामलों में बेहतर व त्वरित कार्रवाई के साथ साफ सुथरा अनुसंधान के बल पर अपराधियों को धर दबोचने से विभाग ने पदोन्नति करते हुए एफ सी आई के नए थाना अध्यक्ष के रूप में प्रोन्नति किया है।

- Sponsored Ads-

बेहतर काम करने के लिए वीरपुर थाना के पु अ नी अंजलि को मिली पदोन्नति 2वीरपुर थाना क्षेत्र में बेहतरीन काम करने से जानें जाने वाली पुलिस पदाधिकारी अंजलि कुमारी को थाना क्षेत्र के कानून पसंद लोगों ने इसके लिए अंजलि कुमारी को हार्दिक बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना को किया है।

बेगूसराय संवाददाता वीरपुर गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article